CCC Exam Online Test in Hindi 2023
: हैलो स्टूडेंट्स ! यहा आपको CCC Exam Test का मॉडल पेपर मिल जाएगा जो आपके Upcoming CCC Exam के लिए महत्वपूर्ण होगा | इस CCC Online Test set #1 में आपको 100 Questions मिलेगा जिसे आपको 90 Minutes में करना होगा |
100 MCQ Questions को पूरा करने के बाद नीचे प्रदर्शित हो जाएगा। आप अपने सी सी सी अनलाइन एक्साम टेस्ट का रिजल्ट अपने सोशल मीडिया पे शेयर भी कर सकते है।
CCC Exam Online Test Start करने के लिए नीचे QUIZ START पर Click करे।
QUIZ START
#1. बैंक में, रेलवे इत्यादि इनमें से कंप्यूटर प्रयोग होते हैं ?
#2. विण्डो मेन्यू आपको दो डॉक्युमेन्टो में एक साथ कार्य करने की अनुमति देता है।
#3. जब हम लिब्रेऑफिस कैल्क में फॉर्मूला कॉपी करते हैं, एबसॉल्यूट सेल रेफरेन्स चेंज नहीं होता है।
#4. कीबोर्ड का अविष्कार किसने किया ?
#5. एसएमटीपी में, रिसीवर मेल एड्रेस को लिखने के लिए के साथ ______________ कमॉण्ड लिखा होता है।
#6. कौन सा सोशल मीडिया इमेज और वीडियो पर आधारित है।
#7. absolute cell reference में $ सिम्बल का प्रयोग सेल के रो और कॉलम के पहले होता है।
#8. रुल्स का सेट प्रोटोकॉल कहलाता है।
#9. टेलीफोन नेटवर्क के तारों पर डेटा संचारित करके इंटरनेट प्रदान करने के लिए उपयोग की जाने वाली तकनीक है?
#10. एक ईमेल के मैसेज टेक्स्ट में रखे गए एक खुश चेहरे या उदास चेहरे के इमेज को _________ कहा जाता है।
#11. एसबीआई का पूरा नाम है ____________
#12. जब भी एक ब्राउजर डॉक्यूमेंट से अनुरोध करता है तब एक डायनामिक डॉक्यूमेंट वेब सर्वर द्वारा बनाया जाता है।
#13. KYC का मतलब होता है ____________?
#14. सीमॉस का पूर्ण अर्थ क्या होता है?
#15. POP3 प्रोटोकॉल का प्रयोग मेल बॉक्स से ईमेल को फेच करने के लिए किया जाता है।
#16. हाइपरटेक्स्ट को ही हाइपरलिंक कहा जाता है।
#17. कॉल्क प्रोग्राम में बाई डिफॉल्ट फॉन्ट साइज 10 होता है।
#18. निम्न में से किस फॉर्मेट में कंप्यूटर डेटा स्टोर करता है?
#19. कंप्यूटर के संदर्भ में ओएसआई का मतलब क्या होता है ?
#20. लिब्रेऑफिस राईटर में सम और विषम पेजेस मे अलग फुटर्स हो सकते है।
#21. ईमेल के साथ हम ___________ फाइल संलग्न कर सकते हैं |
#22. अटल पेंशन योजना (एपीवाई) क्या है?
#23. SET का पूरा नाम होगा- सिक्योर इलेक्ट्रॉनिक ट्रंजेक्शन।
#24. लिब्रेऑफिस राईटर के स्टैडर्ड टूलबार में बुलेट और नंबरिंग दिखाई देती है।
#25. लिब्रेऑफिस कैल्क [Ctrl] + [Spacebar] का प्रयोग इन्टायर कॉलम को सेलेक्ट करने के लिए होता है।
#26. लिब्रेऑफिस में [Shift+f7] की का प्रयोग शब्दकोश के लिए किया जाता है।
#27. इंटरनेट का जनक किसे कहा गया?
#28. वेबसाइड का पहला पेज होम पेज कहलाता है।
#29. ‘UMANG’ का अर्थ है नए युग के शासन के लिए एकीकृत मोबाइल एप्लिकेशन, इस ऐप के माध्यम से कोई भी मोबाइल पर ई-गवर्नेस सेवाओं का उपयोग कर सकता है।
#30. जब कोई हैकर किसी नेटवर्क में प्रवेश करता है, तो यह एक नेटवर्क ___________ इश्यू है।
#31. DNS प्रोवाइड करता है डोमेन नेम के साथ IP की मैपिंग को।
#32. क्यूआर कोड स्टैंड करता है
#33. इन्टरनेट कई सारी फाइलों का कलेक्शन है।
#34. ई-कॉमर्स शामिल करता है डिस्ट्रिब्यूटिंग, खरीदने, बेचने मार्केटिंग और प्रोडक्ट्स सर्विसेज या इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम की सर्विसेज इन्टरनेट पर।
#35. ब्लॉग एक वेबसाइट है जहाँ इन्ट्रीज जनरल स्टाइल में और रिवर्स क्रोनोलॉजिकल आर्डर में दिखाई देती है।
#36. ईमेल का प्रयोग ब्रॉडकॉस्ट मैसेज को भेजने के लिए कर सकते हैं, लेकिन एक ही कंपनी में।
#37. एएलयू का उपयोग डेटा को संग्रहित करना है।
#38. निम्नलिखित में से कौन सा एंटी वायरस प्रोग्राम है |
#39. सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल उपयोगी होता है ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल में इलेक्ट्रॉनिक मेंल ट्रांसफर के लिए ___________।
#40. WORM का पूर्ण अर्थ है ?
#41. कॉल्क प्रोग्राम में बाई डिफॉल्ट फॉन्ट साइज 10 होता है।
#42. कंप्यूटर्स के बीच में डेटा को एक्सचेंज करने का नियम प्रोटोकॉल्स कहलाता है।
#43. अवांछित और अनसॉलिकेटेड मेल को स्पैम कहते हैं।
#44. हाईपरटेक्स्ट दूसरी फाइल के लिंक को शामिल करता है।
#45. लाइकोस इन्टरनेट सर्च इंजन और प्रोटोकॉल है।
#46. इंटरनेट के द्वारा कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल प्रयोग होता है।
#47. एसएमटीपी का प्रयोग मेल को ट्रॉन्सफर करने के लिए किया जाता है।
#48. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में व्यू मेनू में बुलेट और नम्बरिंग दिखाई देती है।
#49. कई सारे पर्सन अपनी व्यक्तिगत साइड्स बनाते हैं, जिसे वेबलॉग्स अथवा बिलॉग्स कहते हैं।
#50. MAC (Media Access control) ऐड्रस 48 बिट का होता है।
#51. Question 37Not Attempt EEPROM का मतलब क्या है ?
#52. रिफ्रेश बटन होम पेज पर रिटर्न करता है।
#53. इंस्टेंट मैसेजिंग में एक यूजर मैसेज को एक कंप्यूटर पर टाईप करता है और वही मैसेज उसी समय प्राप्तकर्ता के कंप्यूटर पर दिखाई देता है।
#54. निम्नलिखित मे से किसे डायल कर सेवा का लाभ उठाया जा सकता है।
#55. एक बस कॉमन पॉथवे है जिसके जरिये इनफॉर्मेशन कनेक्ट होती है, एक कंपोनेंट से दूसरे कंपोनेंट पर।
#56. एक कैल्क शीट AMJ में अधिकतम नम्बर ऑफ कॉलम होता है।
#57. फ्लॉपी डिस्क शामिल करता है __________।
#58. DNS डिस्ट्रब्यूटेड डेटाबेस है स्ट्रांग कन्सिसटेंसी और ऑटोमिसीटी गॉरन्टीज का।
#60. इनमें से बायोस किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है ?
#61. कैल्क एक्सप्रेशन = 500/10/2 का आउटपुट है |
#62. POP1 प्रोटोकॉल का प्रयोग मेल बॉक्स से ईमेल फेचिंग करने के लिए किया जाता है
#63. AEPS का पूर्ण अर्थ है __________।
#64. ईमेल एड्रेस से डोमेन नेम फाइंट कर सकते हैं जहाँ ईमेल एड्रेस होस्ट किया गया है।
#65. डॉयलअप कनेक्शन में, आप अपने कंप्यूटर को ISP सर्वर से कनेक्ट कर सकते है मॉडम की सहायता से।
#66. इनमें से डी.वी.डी. से ज्यादा डेटा स्टोर होता है?
#67. फारयवॉल एक नेटवर्क सुरक्षा प्रणाली है जो पूर्वनिर्धारित सुरक्षा नियमों के आधार पर आने वाले और बाहर जाने वाले नेटवर्क ट्रैफिक की निगरानी और नियंत्रण करती है।
#68. ई-मेल एड्रेस केस-सेंसटिव हैं।
#69. यूएसबी किस प्रकार की स्टोरेज डिवाइस है?
#70. इन्टरनेट सर्फिग के दौरान आप वेबब्राउजर डाउनलोड करते है।
#71. इनमें से किसका रैम में प्रयोग होता है?
#72. क्लाउड कम्प्यूटिंग अपने डाटा को सुरक्षित करता है |
#73. इण्डिया का पहला सुपर कंप्यूटर का नाम है?
#74. सभी प्रकार के आये हुए ईमेल आउट बॉक्स फोल्डर में स्टोर होते हैं।
#75. ईमेल टेक्स्ट आधारित संदेश तक सीमित है।
#76. TIFF का पूर्ण अर्थ क्या होता है ?
#77. लिब्रे ऑफिस में टेबिल इन्सर्ट करने की शॉटकर्ट कुंजी control + F12 होती है।
#78. ISP का पूरा नाम इनफॉर्मेशन सोर्स प्रोवाइडर होता है।
#79. कंप्यूटर के आरंभ होने पर सभी आईकॉन को दिखाने वाली स्क्रीन को ______________ कहते हैं।
#80. इनमें से कौन-सा प्रोग्राम बायोस के द्वारा रन होता है, हार्डवेयर कंपोनेंट प्रापर्ली वर्क कर रहा है को चेक करने के लिए, जब कंप्यूटर ऑन होता है ?
#81. एक इलेक्ट्रॉनिक पाथ, जो सिग्नल को एक पार्ट से दूसरे पार्ट में कंप्यूटर के भेजता है ?
#82. एसएमटीपी का प्रयोग मैसेज को भेजने के लिए प्रयोग किया जाता है।
#83. एक कॉलम को सेलेक्ट करने का सबसे आसान तरीका है _______
#84. इंटरनेट एक्सप्लोरर का फेवरेड फिचर्स आपको एलाउ करता है यूआरएल्स को सेव करने का जो आपको बार-बार विजीट करना है।
#85. डॉक्यूमेंट्स मूवीज, ईमेजेस और फोटोग्रॉफ इत्यादि स्टोर होता है ?
#86. एक यूजर फाइल प्राप्त कर सकता है, दूसरे कंप्यूटर से इंटरनेट पर ________________ प्रयोग द्वारा।
#87. ब्लूटूथ की खोज किसने की थी?
#88. पी एस पी का अर्थ है पेमेंट सिस्टम प्लेयर।
#89. कंप्यूटर के किस घटक को हृदय के रुप में भी माना जाता है?
#90. एआरपी का पूर्ण अर्थ है ?
#91. सी जी आई का अर्थ है कॉमन गेटवे इंटरफेस।
#92. इनमें से क्या शामिल कर सकते हैं डिजिटल सर्किट के बेसिक बिल्डिंग ब्लॉक्स के अन्तर्गत ?
#93. बिग डेटा एनालिटिक्स के लिए निम्नलिखित में से कौन सहायक है ?
#94. अधिकतम रकम का चेक हो सकता है ___________।
#95. MIME का पूर्ण अर्थ है _____________।
#96. इंस्टाग्राम पर 60 सेकेण्ड का विडियो रिकॉर्ड करके पोस्ट किया जा सकता है।
#97. चौथी औद्योगिक क्रांति स्मार्ट कारखाने की अवधारणा पर आधारित है। इसमें किस प्रकार के विकास कार्य होते हैं।
#98. यदि आप ईमेल मैसेज को प्राप्त करते हो, जो मल्टिपल रिसीपेंट्स और आपकी इच्छानुसार समान रिसीपेंट्स को रिस्पोंस बैक करने को शामिल करता है _____________ कमॉण्ड का प्रयोग किया जाता है।
#99. ई-मेल एड्रेस केस-सेंसटिव हैं।
#100. नॉन एडजेंसेन्ट फाइल को सेलेक्ट करने के लिए प्रेस और होल्ड _________ की, जब व्यक्तिगत फाइल सेलेक्ट करनी हो।
CCC (Course on Computer Concepts) परीक्षा भारत में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा आयोजित एक प्रमाणन परीक्षा है। Exam को बुनियादी Computer अवधारणाओं और कौशल के उम्मीदवार के ज्ञान का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और अक्सर कुछ सरकारी नौकरियों या अन्य पदों के लिए एक शर्त के रूप में उपयोग किया जाता है, जिसके लिए बुनियादी Computer साक्षरता की आवश्यकता होती है।
परीक्षा में Computer Hardware, Software, Internet और बुनियादी प्रोग्रामिंग अवधारणाओं सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। सीसीसी इग्ज़ैम देने के योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए और उन्हें Computer का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए। Exam पूरे भारत में विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाती है, और Hindi और English सहित विभिन्न भाषाओं में ली जा सकती है। यह आईटी साक्षरता और डिजिटल साक्षरता के लिए एक प्रवेश स्तर का प्रमाणन है।
Hope You Find These Practice Sets Important For CCC Exam.
CCC Exam Online Test in Hindi – Set #2
CCC Exam Online Test in Hindi – Set #3
nice ccc question pepar
nice ccc question paper
Best questions for CCC Exam good