CCC Exam Online Test in Hindi 2023
: हैलो स्टूडेंट्स ! यहा आपको CCC Exam Test का मॉडल पेपर मिल जाएगा जो आपके Upcoming CCC Exam के लिए महत्वपूर्ण होगा | इस CCC Online Test set #11 में आपको 100 Questions मिलेगा जिसे आपको 90 Minutes में करना होगा |
100 MCQ Questions को पूरा करने के बाद नीचे प्रदर्शित हो जाएगा। आप अपने सी सी सी अनलाइन एक्साम टेस्ट का रिजल्ट अपने सोशल मीडिया पे शेयर भी कर सकते है।
CCC Exam Online Test Start करने के लिए नीचे QUIZ START पर Click करे।
QUIZ START
#1. नेटस्केप नेविगेटर है-
#2. निम्नलिखित में किस कमाण्ड का प्रयोग फाइल का नाम बदलने के लिए होता है-
#3. एक कम्प्यूटर सिस्टम में एक समय पर एक से ज्यादा ब्राउजर इंस्टॉल कर रख सकता है।
#4. इण्टरनेट एक मेट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क होता है।
#5. मेल का उपयोग क्लाइंट से शुरु होता है जब उपयोगकर्ता को मेलबॉक्स से ईमेल डाउनलोड करनेक आवश्यकता होती है।
#6. डाटा या सूचनॉए जो कम्प्यूटर को चलाने के लिए प्रयोग होता है, कहलाएगा-
#7. कम्प्यूटर के क्लॉक स्पीड को मापा जाता है-
#8. सीआरटी का फुल फार्म है
#9. निम्नलिखित में किसको कम्पॉइलर ऑब्जेक्ट कोड में परिवर्तित करता है ताकि यह एक्जीक्यूट हो सके।
#10. इण्टरनेट एक्सप्लोरर एक प्रकार है ?
#11. इन्टरनेट से जुड़ा कोई भी कंप्यूटर दुसरे इन्टरनेट से जुड़े कंप्यूटर से आसानी से जुड़ सकता है
#12. एच.टी.एम.एल. डाक्यूमेंट को साधारण टेक्स्ट एडिटर से क्रिएट किया जाता है।
#14. कैल्क में इस फार्मूले =(22+2)*7 के प्रयोग का क्या परिणाम आयेगा-
#15. आप ________________ मीनू पर रिप्लेस कमांड को क्लिक कर रिप्लेस डायलॉग बाक्स खोल सकते हैं।
#16. एफटीपी सर्विसेज का उपयोग करता है-
#17. ट्विस्टेड पेयर नेटवर्क केबिल कौन सा आरजे कनेक्टर प्रयोग करती है-
#18. किसी प्रजेंटेंशन को प्रिन्ट करने के लिए कीबोर्ड _________________ संयोजन का उपयोग किया जा सकता है।
#19. एक्स.एस.एल. डाक्यूमेंट कि सहायता से किसी एक एक्स.एम.एल. डाक्यूमेंट फाइल को दूसरे फार्मेट में परिवर्तित किया जा सकता है।
#20. एफ.एस.के. एक तकनीक है जिसे फ्रिक्वेंसी मॉडूलेटेड बाइनरी पी.सी.एम. समझा जा सकता है।
#21. ऑइकन किसी वास्तविक प्रोग्राम/फाइल का सिम्बॉलिक लिंक नहीं होता है।
#22. ODF का पूरा नाम होगा-
#23. विश्व का प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर था-
#24. किसी भी वेबसाइट के URL को ब्राउजर के फेवरेट फीचर में जोड़ सकते हैं।
#25. एचटीएमएल डॉक्यूमेन्टो में शीर्षक र उपशीर्षक बनाने के लिए छह पूर्वनिर्धारित शीर्षक एलिमेन्ट शामिल है।
#26. एक वेबसाइट अपने पेज पर युनिक विजीटर कि संख्या निर्धारित करने के लिए कूकी का प्रयोग कर सकती है।
#27. आप किसी इम्प्रेस प्रेजेन्टेसन को केवल लैन्डस्केप स्थिती में ही प्रिंट कर सकते हैं।
#28. निम्न में से कौन एक हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है-
#29. कूकी एक मैसेज है जो वेब सर्वर द्वारा वेब ब्राउजर को दिया जाता है।
#30. नेटवर्क के ________________ को बेहतर बनाने के लिए पासवर्ड का उपयोग किया जाता है।
#31. एक ए.एल.यू. के पास सी.पी.यू. मेमोरी बोर्ड, डिवाइस बोर्ड, पॉवर प्लग इत्यादि होता है।
#32. एक लैन एक वैन बन जाता है जब आप अपने परिसर से परे नेटवर्क कॉन्फिगरेशन का विस्तार करते हैं और सार्वजनिक वाहक से डेटा संचार लाइनों को पट्टे पर लेते है।
#33. कांस्टैंट का नामकरण करने के लिए आप क्रिएट नेम डॉयलॉग बॉक्स का प्रयोग करते है।
#34. एक ऑपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर सिस्टम से कनेक्ट सभी डिवाइस को मैनेज करे आवश्यक नहीं है।
#35. *99# डायल कर आप यूएसएसडी सेवाओं का लाभ उठा सकतें है।
#36. ट्रांसपोज फंक्शन रो का डाटा कॉलम में और कॉलम का डाटा रो में प्रदर्शित करता है।
#37. टी.सी.पी./आई.पी. मॉडल फ्लो कट्रोल एव कन्जेशन (जाम) प्रबंधन का प्रयोग घटना से बचने के लिए करता है।
#38. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस स्लाइड हेण्डआउट को प्रिंट करने के लिए मेन्यू से ______________ चयन करें।
#39. बाउस ई-मेल हमेशा प्रेषित किए जाने वाले ई-मेल को सेन्डर को वापस भेज देता है।
#40. ज्यादातर ई-मेल क्लाइंट प्रोग्राम के साथ जब आप कोई फाइल अटैच करते हैं तब यह _________________ किया जाता है।
#41. सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटाकॉल एक प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग ई-मेल भेजने एवं प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जाता है।
#42. सबसे कॉमन प्वांइट करने वाली इनपुट डिवाइस है ___________________
#43. RDS का पूर्ण रुप Remote Desktop Services होगा।
#44. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में कैरेक्टर साइज को फॉन्ट साइज में मापा जाता है।
#45. इम्प्रेस में स्लाइड शो के दौरान अंतिम स्लाइट पर जाने के लिए
#46. ई-मेल एड्रेस की लिस्ट जो किसी कम्पनी द्वारा पिछले ग्राहक कॉन्टैक्ट, वेब साइन-अप, या कुछ अन्य अनुमति आधारित तरीकों से ईकट्ठा किया जाता है तो इसे इन-हाउस लिस्ट कहा जाता है।
#47. jpg एक ऑडियो फाइल का एक्सटेंशन है।
#48. रिपीटर एक सर्किट बोर्ड या कार्ड है जो एक कम्प्यूटर होता है ताकि इसे एक नेटवर्क से कनेक्ट किया जा सके।
#49. उमंग एप में 13 भाषाओं का प्रयोग किया जाता है ?
#50. एएससीआईआई. कोड प्रणाली के अन्तरगत ___________ कैरेक्टर क्रिएट किए जा सकते हैं।
#51. एच.टी.एम.एल. डाक्यूमेंट में एक चित्र दूसरे वेब पेज का लिंक हो सकता है।
#52. किसी इम्प्रेस प्रेजेन्टेशन फाइल का पुनः नामकरण किया जा सकता है जब फाइल खुली हो।
#53. निम्न में से कौन सा कीबोर्ड शार्टकट लिब्रेऑफिस से बाहर आने के लिए उपयोग किया जाता है ?
#54. BIT का फुल फार्म है-
#55. प्राप्तकर्ता की ओर वास्तविक डिलीवरी से पहले डेटा ट्रांसपोर्ट लेयर पर मर्ज होता है इस प्रक्रिया को कहते हैं।
#56. किसी सेल में निम्नलिखित का प्रयोग कर कमेंट जोड़ा जा सकता है।
#57. निम्नलिखित में कौन सा सॉफ्टवेयर मुफ्त वितरित किया जाता है लेकिन आगे चलकर यूजर को कुछ रकम अदा करनी पड़ती है-
#58. ब्रॉडबैंड कनेक्शन प्रायः अपलोड की तुलना में तेज डाउनलोड प्रदान करता है।
#59. फॉइबर ऑप्टिक केबिल का ब्यास किस यूनिट में मापा जाता है-
#60. एक वेबसाइट सम्बंधित वेब पेज का कलेक्शन होता है।
#61. इम्प्रेस प्रेजेंटेसन में एनीमेशन लागू करने के लिए स्लाइड को सेलेक्ट करते हैं और फिर क्लिक करते हैं- Format menu > animation.
#62. छह डिस्क वाला एक दो तरफा चुम्बकीय डिस्क पैक सामान्यतया _______________ सतहों का उपयोग करता है।
#63. रिपीटर एक नेटवर्क डिवाइस है जो डाटा पैकेट का डूप्लीकेट बनाता है और डूप्लीकेट पैकेट को अतिरिक्त रुट से भेजता है।
#64. लिब्रेऑफिस राइटर में फॉन्ट साइज को बदला नहीं जा सकता है।
#65. निम्नलिखित में से कौन डिजिटल भुगतान प्रणाली में शामिल नहीं है।
#66. एक ब्राउजर आमतौर पर एक ऑर्डर्ड लिस्ट के लिए नंबर और अनऑर्डर्ड लिस्ट के लिए बूलेट का उपयोग करेगा।
#67. निम्नलिखित में किस कमाण्ड का प्रयोग फाइल कॉपी करने के लिए होता है-
#68. इंट्रानेट या एक्स्ट्रानेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर में एक अलग प्रॉक्सी सर्वर होना चाहिए।
#69. हार्डडिस्क दोनों तरफ ऊपर कोटेड होता है-
#70. IIoT का फुल फार्म है- ______________________
#71. यदि आपको एक तत्काल ईमेल प्राप्त होता है जो ऐसा लगता है कि यह आपके बैंक से है, तो यह वास्तव में ________________ हो सकता है।
#72. अण्डरलाइन एवं सेन्टर बटन ______________ टूलबार पर पाया जा सकता है।
#73. एच.टी.एम.एल. टैग में एक एट्रीब्यूट दूसरे वेब पेज के सात लिंक स्थापित करता है।
#74. हॉस्ट नेम की सहायता से इण्टरनेट पर सभी कंप्यूटर के बीच में किसी एक कम्प्यूटर को आसानी से पहचाना जा सकता है।
#75. हेक्सडेसिमल नम्बर सिस्टम में निम्नलिखित में कौन सा सिम्बल प्रयोग होता है।
#76. निम्न में से कौन सी लैन कॉन्फिगरेशन में सभी नोड्स एक संचार लाइन साझा करते हैं जो दोनों दिशाओं में संदेश रखता है ?
#77. निम्नलिखित में कौन सा फाइल टाइप वर्ड डक्यूमेंट फाइल को इंगित करता है-
#78. इनमें से ई-मेल ऐड्रेस का सही फार्मेट है-
#79. सेल में सामग्री को सेन्टर में एलाइन (सेंटर अलाइनमेंट) करने के लिए
#80. निम्नलिखित में कौन विंडो एसेसरीज में नहीं पाया जाता है-
#81. इंस्टैंट मैसेज भेजे जाने से पहले यह एनक्रिप्ट होता है।
#82. निम्न में कौन सा वर्ड प्रोसेसिंग का सॉफ्टवेयर है-
#83. निम्नलिखित में कौन सा डिवाइस बतौर इनपुट एवं आउटपुट दोनों डिवाइस के रुप में कार्य नहीं करती है-
#84. जब कोई मेमोरी चिप 100 केबी तक स्टोर कर सकता है यानि यह लगभग 100,000 बाइट तक डाटा होल्ड कर सकता है।
#85. मोबाइल की तुलना डेस्कटॉप पर कौन सा सोशल मीडिया अधिक है।
#86. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस में एक आब्जेक्ट जो टेक्स्ट होल्ड कर सकता है प्लेस होल्डर कहलाता है।
#87. ________________ नाम है उस लिस्ट का जो गत कुछ दिनों में विजिट किए गए वेब पेज के यू.आर.एल. को स्टोर करता है।
#88. सीजीआई वेब सर्वर और बाहरी एप्लीकेशन को इंटरफेस करने लिए एक स्वीकार्य मानक है।
#89. शेयर्ड कम्यूनिकेशन लाइन पर भेजे गए मैसेज कई टूकड़ो में समान आकार में विभाजित हो जाते हैं जिन्हे पैकेट कहते हैं।
#91. इंटरनेट है ______________
#92. निम्नलिखित में से कौन सा फंक्शन किसी कैरेक्टर स्ट्रिंग के केस को प्रभावित नहीं करता है।
#93. एक से अधिक चुने गए सेल को मर्ज करने के लिए और कैल्क एवं एक्सल में ________________ बटन पर क्लिक करें।
#94. शार्ट कमांड डाटा को आरोही या अवरोही क्रम में व्यवस्थित करता है।
#95. ज्यादातर स्प्रेडशीट और वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम के अपने पहले से बने बनाए सब-प्रोग्राम होते हैं जो डाटा को ग्रॉफ एवं चार्ट में परिवर्तित करता है।
#96. दो प्रकार की मेन मेमोरी है-
#97. एन.टी.एफ.एस. विंडोंज फाइल स्टोरेज का एक प्रकार है।
#98. स्लाइड मास्टर में केवल एक स्टैण्डर्ड डिजाइन को मेंटेंन किया जा सकता है।
#99. CTRL + H का प्रयोग पावरप्वॉइंट में किसी टॉपिक संबंधी सहायता प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
#100. वेब के निर्माण से पहले नेटवर्क कम्यूनिकेशन सम्भव था।
CCC (Course on Computer Concepts) परीक्षा भारत में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा आयोजित एक प्रमाणन परीक्षा है। Exam को बुनियादी Computer अवधारणाओं और कौशल के उम्मीदवार के ज्ञान का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और अक्सर कुछ सरकारी नौकरियों या अन्य पदों के लिए एक शर्त के रूप में उपयोग किया जाता है, जिसके लिए बुनियादी Computer साक्षरता की आवश्यकता होती है।
परीक्षा में Computer Hardware, Software, Internet और बुनियादी प्रोग्रामिंग अवधारणाओं सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। सीसीसी इग्ज़ैम देने के योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए और उन्हें Computer का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए। Exam पूरे भारत में विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाती है, और Hindi और English सहित विभिन्न भाषाओं में ली जा सकती है। यह आईटी साक्षरता और डिजिटल साक्षरता के लिए एक प्रवेश स्तर का प्रमाणन है।
Hope You Find These Practice Sets Important For CCC Exam.
CCC Exam Online Test in Hindi – Set #9
CCC Exam Online Test in Hindi – Set #10