CCC Exam Online Test in Hindi 2023
: हैलो स्टूडेंट्स ! यहा आपको CCC Exam Test का मॉडल पेपर मिल जाएगा जो आपके Upcoming CCC Exam के लिए महत्वपूर्ण होगा | इस CCC Online Test Set #2 में आपको 100 Questions मिलेगा जिसे आपको 90 Minutes में करना होगा |
100 MCQ Questions को पूरा करने के बाद नीचे प्रदर्शित हो जाएगा। आप अपने सी सी सी अनलाइन एक्साम टेस्ट का रिजल्ट अपने सोशल मीडिया पे शेयर भी कर सकते है।
CCC Exam Online Test Start करने के लिए नीचे QUIZ START पर Click करे।
QUIZ START
#1. फेसबुक के फाउन्डर है मार्क जुकरबर्ग।
#2. लिब्रेऑफिस राईटर में Ctrl + A का उपयोग पूर्ण दस्तावेज को चुनने के लिए किया जाता है।
#3. पार्ट नम्बर, पार्ट विवरण और नम्बर ऑफ पार्ट के क्रम उदाहरण है-
#4. इन्डिया में क्रेडिट कौन कन्ट्रोल करता है ?
#5. =ROUND(2.15,1) एक सेल में इन्टर किया गया है, परिणाम देगा-
#6. सिम्बॉलिक लॉजिक को जार्ज बूल द्वारा खोजा गया था |
#7. एक डी.वी.डी. उदाहरण है-
#8. व्यक्ति जो कम्प्यूटर एवं इसके प्रबंधन को साथ-साथ डील करे को ह्यूमन वेयर कहते हैं।
#9. निम्नलिखित में कौन सी मेमोरी रीड एवं राइट ऑपरेशन को साथ-साथ करने की अनुमति देता है-
#10. साइबर सेंसरशिप (डब्लूडीएसीसी) के खिलाफ विश्व दिवस किस तारीख को मनाया जाता है ?
#11. कैल्क में चार्ट किस विकल्प द्वारा क्रिएट किया जाता है-
#12. LENGTH () फंक्शन का प्रयोग किसी स्ट्रींग की लम्बाई प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
#13. CTRL + F के द्वारा आउट लुक एक्सप्रेस से हम किसी सन्देश को आगे फारवर्ड करते है
#14. PMJDY के अंतर्गत कौन लोग अकाउंट खुलवा सकते हैं ?
#15. कैल्क स्प्रेडशीट में डाटा को किस रुप में व्यवस्थित करते हैं-
#16. आधार कार्ड एक 12 डिजिट नंबर का कार्ड है
#17. _______________ अधिकतम मात्रा में डेटा को संग्रहित कर सकता है।
#18. कैल्क और राईटर में सबसे नीचे जो दिखाई देता है उसे क्या बोलते हैं ?
#19. मॉडेम एक डिवाइस है जो एनॉलाग को डिजीटल और डिजीटल का एनालाग सिग्नल में बदलता है।
#20. रिक्वेस्ट फॉर कमेंट्स (आरएफसी) कोर टापिक इण्टरनेट एवं टी.सी.पी./आई.पी. प्रोटोकॉल सूट का हिस्सा है ।
#21. सिस्टम सॉफ्टवेयर, सॉफ्टवेयर का एक भाग होता है।
#22. लिब्रेऑफिस कैल्क में डिफॉल्ट पेज ओरिएन्टेशन होता है-
#23. ई-मेल एड्रेस में _______________ सिंबल यूजर नेम को सर्विस प्रदाता के डोमेन नेम से अलग करती है।
#24. एक क्लाइन्ट प्रोग्राम जो वर्ल्ड वाइड वेब पर उपलब्ध रिसोर्स एवं इण्टरनेट सर्विस को एक्सेस करता है।
#25. एच टी एम एल केस सेन्सिटव होता है।
#26. कस्टम एनीमेसन टॉस्क पेन में स्लाइड शो बटन स्लाइड शो को प्रारम्भ करता है-
#27. सेकेण्ड्री मेमोरी की तुलना में एक कम्प्यूटर की प्राइमरी मेमोरी है-
#28. डेटा के आठ बिट को _____________ कहते हैं।
#29. निम्न में से कौन सा नेटवर्क डिवाइस है जो लंबी संचार लाइन के साथ सिग्नल को मजबूत और प्रसारित करता है ?
#30. कंप्यूटर के संयोजन के लिए कौन सा प्रिंटर इस्तेमाल किया जाता है सूखे स्याही पाउडर का उपयोग करता है ?
#31. एक _____________ अतिरिक्त कमांड का सेट है जो मुख्य मेन्यू से चयन करने के बाद कंप्यूटर प्रदर्शित करता है।
#32. डॉस का एक इन्टर्नल कमांड होता है।
#33. HTTPS में S का अर्थ Secure है।
#34. ए (एन) महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क एक बड़ा नेटवर्क है जो एक कॉलेज परिसर, व्यापार परिसर, या शहर को शामिल करता है।
#35. कम्प्यूटर डाटा को स्टोर करने एवं गणनाएं करने के लिए _______________ नम्बर प्रणाली का प्रयोग करता है-
#36. टॉस्कबार डेस्कटॉप स्क्रीन का एक भाग होता है।
#37. पेटीएम एक मोबाइल वैलेट है।
#38. ZIP का अर्थ है _______________.
#39. कोई सुव्यवस्थित डाटा एक सूचना कहलाता है।
#40. आप विंडोज के स्टार्ट मीनू में आईटम जोड़ सकते है।
#41. लिब्रेऑफिस इम्प्रेस आपके अपने एनीमेशन इफेक्ट को भिन्न करने की अनुमति देता है।
#42. हाईपरलिंक का रंग बॉय डिफॉल्ट नीला होता है।
#43. जी.आई.एफ का फुलफार्म ग्राफिक्स इण्टरचेंज फार्मेट है।
#44. यदि आप स्लाइड मास्टर एवं टाइटिल मास्टर को एडिट करने जा रहे हैं तो पहले स्लाइड मास्टर को एडिट करेंगे।
#45. बैंक मित्र कौन होते हैं ?
#46. वर्ड पैड एक वर्ड प्रोसेसर होता है।
#47. पीयर टू पीयर नेटवर्क में, कोई भी क्लान्ट सर्वर हो सकता है।
#48. लिब्रे ऑफिस में पेज ब्रेक करने का शार्टकट है। Ctrl + Enter
#49. सी.पी.यू किसी कम्प्यूटर सिस्टम का ब्रेन (मस्तिष्क) होता है।
#50. इम्प्रेस में की लाइन की शुरुआत करने के लिए की का उपयोग किया जाता था।
#51. ______________ की आवश्यकता होती है जब एक समय में एक से अधिक व्यक्ति सेंट्रल कम्प्यूटर का प्रयोग करते है।
#52. बूटिंग कम्प्यूटर स्टार्ट करने का एक प्रोसेस होता है।
#53. लिब्रेऑफिस लाईन स्पेसिंग कमांड को ____________ मीनू से एक्सेज किया जा सकता है।
#54. आई.एस.पी. का फुलफार्म इनफार्मेशन सोर्स प्रोवाइडर होता है।
#56. आप विंडोज के स्टार्ट मीनू में आईटम जोड़ सकते है।
#57. टॉस्कबार डेस्कटॉप स्क्रीन का एक भाग होता है।
#58. स्लाइड का वह क्षेत्र जो टेक्स्ट होल्ड करता है प्रेजेन्टेसन के आउटलाइन में दिखेगा है, कहलाएगा-
#59. आप एक को छोड़कर सभी का उपयोग करके इम्प्रेस प्रेजेन्टेशन ओपेन कर सकते हैं।
#60. एक सर्वर वर्कस्टेशन कम्प्यूटर पर रन हो सकता है।
#61. आईएमपीएस का अर्थ है तत्काल भुगतान सेवा द्वारा प्रबंधित ___________
#62. ________________ फंक्शन के लिए कैल्क लॉजिकल फंक्शन के साथ फार्मूला ट्रू का फाल्स का परिणाम देता है
#63. क्रेडिट/डेबिट कार्ड बैंक या किसी वित्तीय संस्थान द्वारा जारी किया गया एक प्रकार का प्लास्टिक कार्ड है।
#64. एचटीटीपीएस मे, एस का अर्थ है __________
#65. इमेज टैग ब्राउजर को बताता है कि कैसे इमेज को प्रदर्शित करें।
#66. _____________ पर्सनल कम्प्यूटर का व्यवसायीकरण प्रारम्भ किया गया
#67. निम्न में से कौन सा नेटवर्क डिवाइस है जो पैकेट को अपने अंतिम डेस्टिनेशन की तरफ निर्देशित करता है ?
#68. एक डिस्क का कंटेंट जिसे उसके निर्माण के समय रिकार्ड किया गया है और इसे किसी यूजर द्वारा बदला या मिटाया नहीं जा सकता, कहलाएगा-
#69. सिम्पल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल (एसएमटीपी) इलेक्ट्रॉनिक मेल ट्रांसफर के लिए ट्रांसपोर्ट लेयर प्रोटोकॉल ____________ का उपयोग करता है।
#70. आईएसडीएन का फुलफार्म है-
#71. Nikolai Durov और Pavel Durov टेलीग्राम के फाउन्डर हैं।
#72. ए (एन) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क निकट भौगोलिक क्षेत्र में अपेक्षाकृत छोटी संख्या में मशीनों को जोड़ता है।
#73. आप अपने प्रजेंटेशन के वर्तमान इम्प्रेस स्लाइड या सभी स्लाइड पर कलर स्कीम लागू कर सकते हैं।
#74. स्माइली, एक साधारण प्रिंट होने योग्य अक्षर या एक छोटा चित्र होता है जो एक इंसानी चेहरे को प्रस्तुत कर किसी भावना को दर्शाते हैं।
#75. 3½ इंच फ्लॉपी किस प्रकार की डिवाइस है-
#76. आधार कार्ड निम्न में से किसके द्वारा दिया जाता है-
#77. फर्मवेयर एक सॉफ्टवेयर होता है जो हार्डवेयर डिवाइस में निहीत होता है।
#78. ए (एन) वाइड एरिया नेटवर्क संभावित रुप से बड़े भौगोलिक क्षेत्र पर दो या दो से अधिक स्थानीय-क्षेत्र नेटवर्क जोड़ता है।
#79. एक विशिष्ट 32 बिट कम्प्यूटर में __________ संख्या होती है
#80. निम्नलिखित में कौन सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का भाग है-
#81. मेमोरी लोकेशन नम्बर के क्रम में होते हैं।
#82. एक हब दो अलग लैन को कनेक्ट करता है।
#83. किसी प्रजेंटेंशन को वेब पर पब्लिश करने के लिए आपके पास एक इण्टरनेट कनेक्शन तथा वेब सर्वर का पता होना चाहिए जहाँ आपकी फाइल स्टोर होगी।
#84. आपको अपने मित्र से तुरन्त एवं समय पर वार्तालाप करने के लिए प्रयोग करना चाहिए ?
#85. कॉल्क के व्यू मेन्यू से किसी भी फार्मूले को देख सकते है।
#86. एकाधिक प्रोसोसर द्वारा दो या दो से अधिक प्रोग्रामो का एक साथ प्रोसेसिंग है-
#87. वर्ड में सम्पुर्ण डाक्यूमेंट को सेलेक्ट करन के लिए, प्रेस Ctrl + A.
#88. निम्नलिखित में से किस लैन कॉन्फिगरेशन में एक केंद्र नोड है जिससे सभी अन्य जुड़े हुए हैं ?
#89. फ्रीवेयर एक सॉफ्टवेयर है जो बिना किसी मौद्रिक लागत के उपलब्ध होता है।
#90. निम्नलिखित में कौन सा कथन डायरेक्ट्री के सन्दर्भ में गलत है-
#91. सेकेण्ड्री स्टोरेज डिवाइस केवल डाटा को स्टोर कर सकता है लेकिन उस पर ______________ नहीं कर सकता ?
#92. एचटीटीपी ____________ स्टैण्डर्ड पोर्ट एड्रेस का उपयोग करता है।
#93. 99 sales किसी सेल या सेल रेंज का वैध नाम है
#94. इंटेल माइक्रोप्रोसेसर इंडस्ट्री का सबसे बडा प्लेयर है।
#95. =MOD(-3,2) एक सेल में इन्टर किया गया है प्रदर्शित करेगा-
#96. निम्नलिखित में किस मेमोरी को एक्सेस करने में सबसे कम समय लगता है-
#97. RMDIR का प्रयोग इम्पटी डायरेक्ट्री को रिमूव करने के लिए किया जाता है।
#98. एक नयी खाली प्रेजेंटेशन फाइल क्रिएट करने के लिए आप-
#99. लिनक्स एक ओपेन सोर्स आपरेटिंग सिस्टम होता है।
#100. RTGS से तात्पर्य है रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट
CCC (Course on Computer Concepts) परीक्षा भारत में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा आयोजित एक प्रमाणन परीक्षा है। Exam को बुनियादी Computer अवधारणाओं और कौशल के उम्मीदवार के ज्ञान का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और अक्सर कुछ सरकारी नौकरियों या अन्य पदों के लिए एक शर्त के रूप में उपयोग किया जाता है, जिसके लिए बुनियादी Computer साक्षरता की आवश्यकता होती है।
परीक्षा में Computer Hardware, Software, Internet और बुनियादी प्रोग्रामिंग अवधारणाओं सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। सीसीसी इग्ज़ैम देने के योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए और उन्हें Computer का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए। Exam पूरे भारत में विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाती है, और Hindi और English सहित विभिन्न भाषाओं में ली जा सकती है। यह आईटी साक्षरता और डिजिटल साक्षरता के लिए एक प्रवेश स्तर का प्रमाणन है।
Hope You Find These Practice Sets Important For CCC Exam.
CCC Exam Online Test in Hindi – Set #1
CCC Exam Online Test in Hindi – Set #3