CCC Exam Online Test in Hindi 2023
: हैलो स्टूडेंट्स ! यहा आपको CCC Exam Test का मॉडल पेपर मिल जाएगा जो आपके Upcoming CCC Exam के लिए महत्वपूर्ण होगा | इस CCC Online Test set #4 में आपको 100 Questions मिलेगा जिसे आपको 90 Minutes में करना होगा |
100 MCQ Questions को पूरा करने के बाद नीचे प्रदर्शित हो जाएगा। आप अपने सी सी सी अनलाइन एक्साम टेस्ट का रिजल्ट अपने सोशल मीडिया पे शेयर भी कर सकते है।
CCC Exam Online Test Start करने के लिए नीचे QUIZ START पर Click करे।
QUIZ START
#1. E और S का क्या मतलब है?
#2. IP एड्रेस डॉट द्वारा अलग किए गए अंको के कितने सेट से निर्मित होते है।
#3. MS-DOS को develop करने वाला Programmer कौन था।
#4. __________वह डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्को को जोड़ता है।
#5. बिलिंग अकाउण्ट का ट्रैक रखने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर के प्रयोग किए जाने की सबसे ज्यादा सम्भावना है ?
#6. कम्प्यूटर निम्नलिखित मे से कौन सा कार्य नही करता है।
#7. निम्न में कौन सा कथन सत्य हैं।
#8. सामान module के बीच संसार के नियम क्या कहलाते है ?
#9. दूर बैठे व्यक्ति इंटरनेट के द्वारा सम्पर्क करके वस्तुओं एवं सेवाओं की खरीद-बिक्री तथा लेन-देन का कार्य किस तरह से करते हैं ?
#10. स्लाइड लेआउट में कौनसा सेक्शन मौजूद नहीं है
#11. मिनीमाइज, मैक्सीमाइज तथा क्लोज बटन तीनों कण्ट्रोल बटन हैं।
#12. फ्यूचर स्किल पोर्टल की शुरुआत कब हुई ?
#13. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में यह विंडोज का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसपर क्लिक करने पर स्टार्ट मेनू ओपन होता है।
#14. कनेक्टर एक ऐसा उपकरण है जो दो नेटवर्क को आपस में जोड़ता है
#15. Libreoffice writer में प्रिंट प्रीव्यू के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या है ?
#16. Libreoffice में आप किसी भी टेम्पलेट में बदलाव नहीं कर सकते है |
#17. माइक्रो कम्प्यूटर ऑफिसों के साथ-साथ घरों में भी इस्तेमाल हो सकते हैं।
#18. LibreOffice Impress मैं स्लाइड सोर्टर किस मेनू में पाया जाता है ?
#19. निम्न में टेलीफोन लाइन को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
#20. इंटरनेट से सम्बन्धित एफ० टी० पी० शब्द का पूरा मतलब क्या है?
#21. Facebook, Twitter, Yahoo, Google+ इत्यादि में क्या समानता हैं।
#22. Libreoffice Impress छवियों के एक सेट से एक फोटो एल्बम बना सकता है, आमतौर पर प्रति स्लाइड एक फोटो के साथ ?
#23. वाईफाई का अर्थ क्या है ?
#24. Libreoffice writer डिफ़ॉल्ट फॉण्ट साइज़ कितना होता है ?
#25. विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में डेक्सटॉप आइकॉन कि साइज बदलने के लिए _____________
#26. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ कट करने के लिए निम्न शॉर्टकट का इस्तेमाल होता है
#27. किसी फॉर्मूले में A5 सैल एड्रेस निम्न में से किस प्रकार का सन्दर्भण (Referencing) है ?
#28. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में Windows + E शॉर्टकट ____________ के लिए इस्तोमाल किया जाता है
#29. CSMA के अंतर्गत बस किस मोड में काम करता है ?
#30. बैंक प्रदान करती हैं ?
#31. वो चेक जिसे बैंक लेने से मना कर देती है उसे बाउंस चेक कहते है?
#32. Libreoffice Calc में फार्मूला Error होने पर कौन सा sign दिखाई देता है ?
#33. गवर्नमेंट, एज्यूकेशन, मेल, नेट आदि एक्सटेन्शनों को ________________ कहा जाता हैं।
#34. पॉवर पॉइंट में प्रेजेंटेशन की रिहर्सल करने के लिए किस आप्शन का प्रयोग किया जाता है
#35. IP Address किस लेयर पर काम करता है ?
#36. अनसॉलिसिटेड ई मेल को क्या कहते है ?
#37. FAT का पूरा नाम हैं –
#38. किसी पेराग्राफ में दो पंक्तियों के बीच की दूरी को _____________ कहते है|
#39. व्यवसायिक कंपनियो के द्वारा ई मेल के जरिये भेजा गया संदेश क्या कहलाता है।
#40. यह वेब ब्राउज़र टेक्स्ट तथा ग्राफ़िक्स दोनों को सपोर्ट करता है |
#41. लिबरे ऑफिस Writer में आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फॉर्मेट में फाइल सेव नहीं कर सकते है ?
#42. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर की जासूसी करता है और सम्बंधित सूचनाओ का आदान प्रदान करता है ?
#43. A से Z तक की की(KEY) क्या कहलाती है।
#44. देश का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर जिला है।
#45. Libreoffice writer के किस मेनू में मेल मर्ज या लेटर विज़ार्ड पाया जाता है ?
#46. लेजर प्रिण्टर एक निम्न गुणवत्ता वाला प्रिण्टर है।
#47. लिस्ट सर्वर क्या करता है।
#48. मार्जिन का अर्थ है टैक्सट और पेपर के बीच दूरी।
#49. Home टैब में विण्डो में कार्य करने सम्बन्धित सभी कमाण्ड होती हैं।
#50. इन्टरनेट ऑफ़ थिंग्स (IOT) शब्द का अविष्कार किसने किया ?
#51. फोल्डर, फाइल्स और फ़ोल्डर्स को सेट होता
#52. RTGS का फुल फॉर्म क्या है?
#53. बायनरी लैंग्वेज 0 तथा 1 दो अंको में रचित होती हे ?
#54. डेटा को एकत्र करके उसे अर्थपूर्ण सूचना में बदलने की प्रक्रिया प्रोसेसिंग कहलाती है।
#55. =Round(275, -2) का मान _________________ ?
#56. Libreoffice में पावर पॉइंट को किस नाम से जाना जाता है ?
#58. RBI द्वारा सबसे अधिक मूल्यवर्ग का करेंसी नोट जारी होता है
#59. मिनी कम्प्यूटर, माइक्रो कम्प्यूटर्स की तुलना में तीव्र गति वाले होते हैं।
#60. ___________ वर्ड प्रोसेसर, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पार्ट है
#61. Libreoffice writer डॉक्यूमेंट में सामान्यता मार्जिन क्या होता है ?
#62. PDLC की फुल फॉर्म प्रोग्राम डेवलपमेंट लॉजिकल साइकिल है
#63. MGNREGS का फुल फॉर्म क्या है
#64. पैन नंबर की जरूरत पड़ती है
#65. हाइब्रिड कम्प्यूटर, डिजिटल और एनालॉग दोनों कम्प्यूटरों का मिश्रण है।
#66. निम्न में से किस चार्ट में ग्रिड लाइनें नहीं हो सकती ?
#67. Libreoffice Calc में पूरे Cell को एक Cell में बदल सकते है ?
#68. Yahoo! का स्थापना कब हुआ था?
#70. कर्नल मेमोरी का रेजिडेंट नहीं है
#71. अभी तक कम्प्यूटर्स की पांच पीढ़िया विकसित की जा चुकी है
#72. MAC Address में कितने डिजिट होते है ?
#73. मेमोरी को और किस नाम से बुलाते है।
#74. इंटरनेट बैंकिंग का क्या अर्थ है ?
#75. Libreoffice में फुल स्क्रीन करने के लिये किस शॉर्टकट Key का प्रयोग करते है ?
#76. वॉइस रिकोग्निशन तकनीक के अंतर्गत डाटा किस प्रकार लिखते है।
#77. Libreoffice Writer डॉक्यूमेंट में सामान्यता मार्जिन क्या होता है ?
#78. एक वेब ब्राउज़र एक विशेष डिवाइस है , जिसे आपके कंप्यूटर में प्रतिष्ठापित ( INSTALL) किया जाता है , नेटवर्क पर अवस्थित अन्य डिवाइस के साथ संवाद को संभव करने के लिए
#79. Round और Trunc फंक्शन एक सामान होते है ?
#80. एक्सेल में डिफॉल्ट पृष्ठ ओरिएण्टेशन है।
#81. ____________ टेक्स्ट एडिटर, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का पार्ट है
#82. विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में Ctrl + H शॉर्टकट ______________ के लिए प्रयोग किया जाता है।
#83. Libreoffice Calc और writer में है Ctrl + D का काम सामान होता है ?
#84. अनजान ई-मेल अनुलग्नकों (Attachments) को हटा दिया जाता है क्योंकि।
#85. उपयोगकर्ता दस्तावेज़ (Document) को जो नाम देता है उसे क्या कहते हैं|
#86. पहला IOT डिवाइस कौन सा था ?
#87. लेटेन्सी टाइम हैं –
#88. डोमेन नामकरण मे शैक्षणिक संस्थाओ के लिये किस संकेत का प्रयोग होता है।
#89. सोने और चाँदी के आभूषणों को bank lockers में क्यों रखना चाहिए?
#90. निम्नलिखित मे से कौन कम्प्यूटर के गुण है।
#91. एक ऐसा डिवाइस जो भिन्न प्रकार के नेटवर्क को जोड़ता है ____________ कहलाता है |
#92. निम्न में से कौनसा office suite नहीं है |
#93. इन्टरनेट पर होस्ट को किस और नाम से जाना जाता है ?
#94. पावर पॉइंट में किसी स्लाइड शो टेक्स्ट का आकार घटाया बढ़ाया नहीं जा सकता है
#95. दूर रहने वाले लोगों से भी आमने-सामने सम्पर्क स्थापित करना –
#96. खरीदारों के लिए अपने कंप्यूटर का प्रयोग करते हुए _____________ के माध्यम से खरीदारी करना संभव है।
#97. "FORTRAN" एक ऑपरेटिंग सिस्टम है
#98. पासवर्ड के प्रयोग से उपयोगकर्ता।
#99. कंप्यूटर के भीतर पायी जाने वाली स्टोरेज डिवाइस इनमे से कौन हे ?
#100. Libreoffice Calc by default एक ऑटो कैलकुलेटर फीचर उपलब्ध कराता जो की एक चयनित सीमा परिसर में मानो को प्रदर्शित करता है ?
CCC (Course on Computer Concepts) परीक्षा भारत में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा आयोजित एक प्रमाणन परीक्षा है। Exam को बुनियादी Computer अवधारणाओं और कौशल के उम्मीदवार के ज्ञान का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और अक्सर कुछ सरकारी नौकरियों या अन्य पदों के लिए एक शर्त के रूप में उपयोग किया जाता है, जिसके लिए बुनियादी Computer साक्षरता की आवश्यकता होती है।
परीक्षा में Computer Hardware, Software, Internet और बुनियादी प्रोग्रामिंग अवधारणाओं सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। सीसीसी इग्ज़ैम देने के योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए और उन्हें Computer का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए। Exam पूरे भारत में विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाती है, और Hindi और English सहित विभिन्न भाषाओं में ली जा सकती है। यह आईटी साक्षरता और डिजिटल साक्षरता के लिए एक प्रवेश स्तर का प्रमाणन है।
Hope You Find These Practice Sets Important For CCC Exam.
CCC Exam Online Test in Hindi – Set #3
CCC Exam Online Test in Hindi – Set #5
CCC questions is good
Pingback: Windows RUN Command | विंडोज़ रन कमांड का उपयोग - CCC HINDI
Pingback: 999 + A to Z Computer Related Full Forms | फुल फॉर्म CCC HINDI
Pingback: All Shortcuts Windows logo Key and Control Key | शॉर्टकट्स
Pingback: CCC Exam Online Test in Hindi – Set #7 - CCC HINDI
Pingback: All Shortcut Keys for Any Windows | शॉर्टकट्स - CCC HINDI