CCC Exam Online Test in Hindi 2023
: हैलो स्टूडेंट्स ! यहा आपको CCC Exam Test का मॉडल पेपर मिल जाएगा जो आपके Upcoming CCC Exam के लिए महत्वपूर्ण होगा | इस CCC Online Test set #5 में आपको 100 Questions मिलेगा जिसे आपको 90 Minutes में करना होगा |
100 MCQ Questions को पूरा करने के बाद नीचे प्रदर्शित हो जाएगा। आप अपने सी सी सी अनलाइन एक्साम टेस्ट का रिजल्ट अपने सोशल मीडिया पे शेयर भी कर सकते है।
CCC Exam Online Test Start करने के लिए नीचे QUIZ START पर Click करे।
QUIZ START
#1. वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन कौन हैं?
#2. एक मेमोरी सेल मे इनफार्मेशन की कितनी मात्रा होती है।
#3. कंप्यूटर की सुरक्षा में सेंध अथवा चूक हमेशा अचानक रूप से होती हे जबकि अन्य सुनियोजित ढंग से होती हे
#4. वर्ड में किसी शब्द की व्याकरण अशुद्धियाँ होने पर निचे लाल रेखा प्रदर्शित होती हे
#5. किसी डॉक्यूमेन्ट में से किसी टेक्स्ट को एक स्थान से हटाकर दूसरी जगह कॉपी किया जा सकता हैं।
#6. निम्न में से कौन सा फाइल एक्सटेंशन ओपन ऑफिस राइटर से सम्बंधित नहीं है ?
#7. Libre Office Impress में मास्टर स्लाइड फंक्शन किस मेन्यु में मिलता है ?
#8. प्रथम इलेक्ट्रानिक कम्प्यूटर कब बना
#9. Libreoffice Calc में कितने प्रकार के सेल रेफरेंस होते हैं ?
#10. निम्न में से कौन से कम्प्यूटर माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कार्य करते हैं।
#11. लिबरे ऑफिस में आप किसी भी टेम्पलेट में बदलाव नहीं कर सकते है |
#12. फ़ोन पर किसी के अकाउंट क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी मांगना क्या कहलाता है ?
#13. MS Excel के सेल में A6 से A11 में Value 29,19,27,39 और 20 लिखी है तब = MAX(A6:A9,A11) का मान कितना आएगा ?
#14. KYC के तहत् बैंक द्वारा माँगे जाने वाले दस्तावेज हैं ?
#15. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुरु की गई अपने ग्राहक को जानिए (Know Your Customer) योजना का उद्देश्य क्या है?
#16. निम्नलिखित में से अलग कौन सी है ?
#17. एक ऐसा सॉफ्टवेअर जो स्क्रीन पर वेब पेज दिखाने मे मदद करता है और वेब पर नेविगेट करता है, क्या कहलाता है।
#18. मैग्नेटिक टेप किस प्रकार की सेवा देता हैं।
#19. यदि मेलिंग लिस्ट मे दर्ज सभी सदस्यो को संदेश भजना हो तो कौन सा कमांड प्रयोग करना होगा।
#20. एनालॉग कम्प्यूटर्स ऐसी सूचनाओ को हैंडल या प्रोसेस करते हे जो भौतिक प्रकृति की होती हे जैसे टेम्परेटर प्रेसर आदि ये एक एनालॉग या सामकक्ष भौतिक वैल्यू को मापने पर आधारित नहीं होते हे
#21. IP Address किस लेयर पर काम करता है ?
#22. F1 से F12 तक की की (KEY) क्या कहलाती है।
#23. लिबरे ऑफिस Calc में जव नंबर टाइप करते है , तो सेल के अंदर का डिफ़ॉल्ट एलाइनमेंट क्या होता है ?
#24. एक __________________ कंप्यूटर है जो ऐसे इन्टरनेट से जुड़ा होता है जो एक स्पेशल वेब सर्वर सॉफ्टवेयर चलाता है और इन्टरनेट पर दुसरे कंप्यूटर को वेब पेज भेज सकता है
#25. किस command का उपयोग disk में track एवं sector को पुन: तैयार करने में होता हैं –
#26. बिग डाटा एनालिटिक्स की विभिन्न विशेषताए क्या है ?
#27. प्रॉक्सी सर्वर का प्रयोग किया जाता है ?
#28. लिबरे ऑफिस Writer में आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड फॉर्मेट में फाइल सेव नहीं कर सकते है ?
#29. सर्वर, वे कंप्यूटर है जो _____________ से कनेक्टेड दुसरे कंप्यूटरों को रिसोर्सेज provide करते है
#30. EPF की full form क्या है?
#31. Libreoffice Calc में सेल फॉर्मेट डायलॉग बॉक्स ओपन करने की शॉर्टकट कुंजी क्या होती है ?
#32. फोल्डर, फाइल्स और फ़ोल्डर्स को सेट होता है
#33. फील्ड साइज सुनिश्चित करता हे की कितनी डेटा की मात्रा फिल्ड में स्टोर कर सकते हे
#34. एक ऐसा डिवाइस जो भिन्न प्रकार के नेटवर्क को जोड़ता है ____________ कहलाता है |
#35. ग्राफिक्स के लिये कम्प्यूटर की मेमोरी मे आरक्षित स्थान क्या कहलाता है
#36. डाटा संग्रह करने के लिए प्रयोग होने से पूर्व डिस्क को _____________ होना चाहिए।
#37. Find option का use करके हम सर्च कर सकते हैं |
#38. एब्सोलूट सेल रेफरेंस ( परम सेल उद्धरण ) स्प्रेडशीट में सदेव एक ही इंगित ( रेफेर ) करती है |
#39. यदि आप एक मास्टर स्लाइड में एक ग्राफिक जोड़ते हैं तो यह आपकी प्रस्तुति की हर स्लाइड पर दिखाई देगा ?
#40. बैंक में बचत खाता खोलने की न्यूनतम आयु कितनी होती चाहिए?
#41. यह प्रोटोकॉल IP आधारित नेटवर्क्स पर ध्वनि को वितरित कर संचार हेतु प्रयोग में लाया जाता है |
#42. MS Word में “Auto Summarize option” में कितने टाइप से Summary बना सकते हैं |
#43. पॉवर पॉइंट slide में Speaker Notes बनाने के लिए किस आप्शन का Use किया जाता है |
#44. निम्नांकित मे से कौन ब्राउजर है।
#45. HOME TAB होम टेब का प्रयोग करके प्रिंट हो जायेगा
#46. मोबाइल बैंकिग के लिए क्या जरुरी है ?
#47. Libreoffice Calc में अधिकतम कितनी वर्कशीट हो सकती है ?
#48. ट्रांसमिशन की स्पीड नेटवर्क के आर्किटेचर पर आधारित होती हे
#49. Disk का नाम Set करने के लिये किस command का उपयोग होता हैं –
#50. Superscript, subscript, outline, emboss, engrave को जाना जाता है |
#51. सूचना सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली के लिए निम्न में से कौन सा एक ISO Standard है ?
#52. डॉक्यूमेंट में Drop cap का use क्यों किया जाता है
#53. निम्न में टेलीफोन लाइन को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
#55. ATM cum Debit Card पर कितने digit का number होता है?
#56. Insert Date, Format Page Number ,and Insert Auto text ______________ टूलबार के बटन होते है |
#57. डाकघर की तरह काम करने वाले उस उपकरण को क्या कहते है जो डाटा पैकेट को गंतव्य का पता बताता है।
#58. MS EXCEL में दसमलव स्थान केवल नुमारिक तथा करेंसी डाटा के लिए मान्य हे
#59. किस प्रकार के साइबर अटैक में आपसे आपके पासवर्ड , नाम, और जन्मतिथि आदि के बारे में जानकारी मांगी जाती है ?
#60. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) क्या cover करती है?
#61. निम्नलिखित में से कौन Word Processing Software हैं।
#62. LibreOffice Writer में कॉपी करने की शॉर्टकट क्या होती है ?
#63. Bullets और Numbering का ऑप्शन किस मेन्यु में होता है
#64. POS का full form क्या है?
#66. ईमेल भेजना निम्नलिखित के समान है|
#67. Libreoffice Calc में एक फार्मूला हमेशा प्रतीक से शुरु होता है ?
#68. सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले TCP/IP प्रोटोकॉल है -
#70. मेमोरी एक ऐसा उपकरण है जो डाटा स्वीकार कर सकती है, उनको संगृहीत कर सकती है और बाद मे उसे प्रस्तुत भी कर सकती है। मेमोरी भी एक __________
#71. माउस को और किस नाम से पुकारते है।
#72. Libreoffice केवल खुले दस्तावेज प्रारुप में फाइलों को ओपन और सेव कर सकते है ?
#73. वाईफाई का अर्थ क्या है ?
#74. DigiLocker का इस्तेमाल करने के लिए व्यक्ति को क्या अवश्यक है ?
#75. ऐसी प्रणाली जो टैक्स्ट को आकृतियों, ध्वनि अथवा वीडियो फाइल से जोड़ती हैं।
#76. करेंसी नोट पर क्या लिखना मना
#77. इनमें से कौन सा कथन (Statement) सही है ?
#78. MS. OFFICE वर्ड एक पब्लिकेशन प्रोग्राम हे
#79. UMANG एप में कुल सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट की कितनी सर्विसेज है
#80. लिबरे ऑफिस में आप सिर्फ नए फाइल को ही सेव कर सकते है ?
#81. 3GL की तरह फोर्थ जनरेशन लैंग्वेज 4GL अंग्रेज तरह की स्टेटमेंट का प्रयोग करती हे
#82. उपलब्ध संसाधनों को मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस प्रदान करने वाली इन्टरनेट सेवा कौन सी है ?
#83. __________ में प्रत्येक वर्ड का पहला अक्षर small case में आता है बाकी सब अक्षर बड़े case में आते है
#85. जिस उपकरण की मदद से कोई भी सूचना या निर्देश कम्प्यूटर मे भेजी जाती है क्या कहलाती है।
#86. स्मार्ट टैग के प्रयोग से डॉक्यूमेंट में इमेज जोड़ते हे
#87. कौन सी कुंजियों के संयोजन से पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण में नया स्लाइड जोड़ा जा सकता हैं।
#88. Presentation बनाने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है
#89. पर्सनल कंप्यूटर को आईबीएम कॉम्पिटेबल कंप्यूटर कहा जाता हे
#90. एक्सपेंशन स्लॉट एक सॉकेट होता हे जिसकी मदद से सर्किट बोर्ड को मदरबोर्ड में लगाया जाता हे
#91. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर की जासूसी करता है और सम्बंधित सूचनाओ का आदान प्रदान करता है ?
#92. इन्टरनेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर में क्या होना अवश्यक है |
#93. Aadhaar seeding क्या है?
#94. एक्सेल में ऐक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता हैं ?
#95. NRI की full form क्या है?
#96. करनेल ऑपरेटिंग सिस्टम का कोर ( केंद्रीय हिस्सा ) होता हे जो मेमोरी व डिवाइस ( कंप्यूटर की घडी ) एप्लीकेशन स्टार्ट को मैनेज करता हे
#97. Libreoffice Calc के स्प्रेडशीट में केवल एक शीट हो सकती है
#98. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट इंटरनल मेमोरी एक्सटर्नल मेमोरी इनपुट यूनिट आउटपुट यूनिट आदि हार्डवेयर अवयव हे
#99. ई-मेल द्वारा आई अटेच फाइल पर वायरस न होने का विश्वास तभी किया जा सकता हे जब वह किसी ट्रस्टेड ( TRUSTED ) सोर्स से आई हो
#100. FORTRAN नामक प्रोग्रांमिंग लैंग्वेज किसने विकसित किया
CCC (Course on Computer Concepts) परीक्षा भारत में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) द्वारा आयोजित एक प्रमाणन परीक्षा है। परीक्षा को बुनियादी कंप्यूटर अवधारणाओं और कौशल के उम्मीदवार के ज्ञान का आकलन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, और अक्सर कुछ सरकारी नौकरियों या अन्य पदों के लिए एक शर्त के रूप में उपयोग किया जाता है, जिसके लिए बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता की आवश्यकता होती है।
परीक्षा में कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, इंटरनेट और बुनियादी प्रोग्रामिंग अवधारणाओं सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है। CCC परीक्षा देने के योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए और उन्हें कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए। परीक्षा पूरे भारत में विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाती है, और हिंदी और अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं में ली जा सकती है।
CCC Exam Online Test in Hindi – Set #4
CCC Exam Online Test in Hindi – Set #6
Pingback: CCC Exam Online Test in Hindi – Set #7 - CCC HINDI