You are currently viewing The Complete Knowledge of CCC Exam in Hindi

The Complete Knowledge of CCC Exam in Hindi

आज हम बात करेगे की CCC Exam क्या है? और इस exam से related जितने भी questions आपके मन में आते होंगे | आज हम उन्हीं सवालों पर इस पुरे article में चर्चा करेंगे | अगर आप भी चाहते है, घर बैठे CCC Exam की पूरी तयारी करना तो आप हमारे Site पर 20 से भी अधिक आपको CCC Exam का मॉडल पेपर मिल जाएगा जो आपके Exam के लिए महत्वपूर्ण होगा | इस CCC Online Test में आपको 100 Questions मिलेगा। चलिए अब जानते है की सी सी सी एग्जाम क्या है?

CCC Exam Online Test in Hindi – Set #20

ccc exam online test in hindi with answer set 20, ccc mcq, ccc model paper, ccc mock test online, ccc important question with answer in hindi, ccc online test, ccc online exam in hindi, सी सी सी अनलाइन एक्साम, सीसीसी अनलाइन टेस्ट, ccchindi tech

CCC Exam क्या है?

CCC (कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम) परीक्षा भारत में एक बुनियादी स्तर का Computer पाठ्यक्रम है, जो राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) (पूर्व DOEACC सोसायटी) द्वारा आयोजित किया जाता है।

पाठ्यक्रम का उद्देश्य आम आदमी को Computer साक्षर बनाना और आम आदमी को कंप्यूटर शिक्षा सीखने का अवसर देना है। CCC Exam बुनियादी Computer अवधारणाओं और आवेदन कौशल पर उम्मीदवार के ज्ञान का परीक्षण करने के लिए आयोजित की जाती है।

यह भारत में सरकारी नौकरियों के लिए एक अनिवार्य प्रमाणीकरण है, और कई निजी संगठनों द्वारा भी मान्यता प्राप्त है। CCC Exam English और Hindi दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है। परीक्षा 100 अंकों की होती है, जिसकी अवधि 90 मिनट होती है।

सीसीसी परीक्षा का पूर्ण नाम सीक्योरिटी एनालिस्ट सर्टिफिकेशन है। यह एक व्यावसायिक प्रमाण पत्र है जो सुरक्षा विशेषज्ञों के लिए होता है। CCC क्यों करनी चाहिए ? यह प्रमाण पत्र उन लोगों को प्रदान किया जाता है जो सुरक्षा विशेषज्ञ बनना चाहते हैं और सुरक्षा एवं निर्माण संस्थाओं में नौकरी करना चाहते हैं।

(CCC Exam) सीसीसी परीक्षा के लाभ

क्या सीसीसी सरकारी नौकरी के लिए जरूरी है? कुछ नौकरी में हां और कुछ में नहीं

इस CCC Exam के कुछ लाभ निम्नलिखित हैं:

  1. सुरक्षा कार्य के लिए तकनीकी ज्ञान: सीसीसी परीक्षा के माध्यम से लोग उन तकनीकी ज्ञानों को सीखते हैं जो सुरक्षा कार्य में उपयोगी होते हैं।
  2. करियर विकास: सीसीसी परीक्षा के पास होने से आपके करियर विकास में मदद मिलती है। इस परीक्षा में सफल होने से आपके पास अधिक संबंधित नौकरियां खुलने का मौका होता है।
  3. वेतन का वृद्धि: सीसीसी प्रमाण पत्र के धारक को उनके कैरियर में वेतन की वृद्धि के अधिक अवसर मिलते हैं, जो उनके लिए अधिक आकर्षक होता है।
  4. अनुभव: सीसीसी परीक्षा देने से आपको नई जानकारियों का अनुभव मिलता है। आपको पाठ्यक्रम और अधिक गहराई से अध्ययन करने का मौका मिलता है जो आपके क्षेत्र में अधिक मान्यता के साथ काम करने में मदद करता है।
  5. व्यावसायिक सम्मान: सीसीसी परीक्षा के पास होने से आपके व्यावसायिक सम्मान में वृद्धि होती है। आपके पास यह परीक्षा के पास होने का प्रमाण होता है, जो आपके क्षेत्र में आपके समूह में विश्वास का संकेत देता है।
  6. नौकरी की संभावनाएं

CCC कोर्स कितने महीने का होता है? और कौन-कौन से विषय होते है?

CCC (Course on Computer Concepts) कोर्स आमतौर पर 3 महीनों का होता है। इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को आधुनिक और अनुकूलित कम्प्यूटर तकनीकों, उपकरणों, सॉफ्टवेयर एवं उनके उपयोग से जुड़े मुद्दों की जानकारी प्रदान करना होता है।

कुछ संस्थानों में, CCC कोर्स 80 घंटे का होता है जिसमें सप्ताह में 2-3 घंटे की क्लासेस होती हैं। इसके अलावा, छात्रों को स्वयं को घर पर भी प्रैक्टिस करना पड़ता है।

सीसीसी परीक्षा के लिए मुझे क्या पढ़ना चाहिए? इस कोर्स के कुछ महत्वपूर्ण विषयों में शामिल हैं – कंप्यूटर बेसिक्स, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, वेब ब्राउज़िंग, इलेक्ट्रॉनिक मेल, वेब डिजाइनिंग, एंटीवायरस, संगणक सुरक्षा, इंटरनेट जानकारी और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ डिजिटल साक्षरता के बारे में पढ़ाया जाता है।

इसके लिए आपके पास एक सीसीसी की किताब होनी बहुत आवश्यक है जिससे आप ऊपर दी गयी विषयों को पढ़ सकते है। Buy Now CCC Books

CCC कोर्स को ऑनलाइन करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं होती है। किसी भी उम्र के व्यक्ति को CCC कोर्स ऑनलाइन करने की अनुमति है। CCC कोर्स पूरा करने के बाद, आप ऑनलाइन परीक्षा देने के बाद CCC प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

CCC Course Highlight Details 2023

यहाँ हम आपको CCC (Course on Computer Concepts) क्या है और इससे संबंधित जानकारी देने जा रहें है। इन जानकारियों को आप नीचे दी गई सारणी के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

आर्टिकल का नामCCC Exam क्या है ?
साल2023
कोर्स का नामCCC (Course on Computer Concepts)
संस्था का नामNIELIT (National Institute of Electronics and Information Technology)
लाभार्थीसभी नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटstudent.nielit.gov.in
CCC Apply OnlineClick Here

सीसीसी (CCC) ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?

जो उम्मीदवार सीसीसी (CCC) के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करना चाहते है यहाँ हम उन लोगो के लिए सीसीसी फॉर्म भरने की प्रक्रिया कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। अगर आप भी सीसीसी कोर्स करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बतायी गई प्रक्रिया को अपनाकर आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है। CCC Online Apply Process निम्न प्रकार है –

  • CCC Online Apply Form भरने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर ही आपको Apply Online का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
The Complete Knowledge of CCC Exam in Hindi apply online ccc exam
  • क्लिक करते ही अगले पेज में आपकी स्क्रीन पर बहुत से Courses के ऑप्शन आएंगे।
  • यहाँ आपको IT Literacy Programme के सेक्शन में Course on Computer Concepts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
The Complete Knowledge of CCC Exam in Hindi chose ccc online form
  • अब आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा, यहाँ आपको Declaration पर टिक करके I Agree & Proceed के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Course on Computer Concepts (CCC) Examination Application Form खुल जाएगा। जैसा कि नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है –
The Complete Knowledge of CCC Exam in Hindi apply
  • फॉर्म में आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स,एप्लिकेंट पर्सनल डिटेल्स, कांटेक्ट डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, क्वालिफिकेशन डिटेल्स, एग्जामिनेशन डिटेल्स और पहचान की सूचना दर्ज करनी होंगी।
  • इसके बाद आपको पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और थंब इम्प्रैशन स्कैन करके अपलोड करें।
  • उसके बाद फॉर्म में दिया गया कैप्चा कोड भरकर डिक्लेरेशन पर टिक करें।
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

सीसीसी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

ध्यान दें जिन छात्रों ने सीसीसी कोर्स हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है वे छात्र परीक्षा से कुछ दिन पहले ही डाउनलोड कर सकेंगे। CCC एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही जारी किये जाएंगे जिसे सभी छात्रों को NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। जानिए क्या है एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया –

  • CCC Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको Download Admit Card का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
The Complete Knowledge of CCC Exam in Hindi download admit card
  • अगले पेज में आपके सामने कोर्स की लिस्ट खुल जाएगी।
  • यहाँ आपको IT Literacy Programme के सेक्शन में Course on Computer Concepts के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगले पेज में आपके सामने वचन पत्र खुलकर आएगा, इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • इसी पेज में आपको नीचे दिए गए डिक्लेरेशन पर टिक करके Agree के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉर्म खुलकर आएगा।
  • यहाँ आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करनी होंगी।
  • उसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर सीसीसी एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा।
  • अब आप एडमिट कार्ड को सेव करके डाउनलोड कर सकते है।

सीसीसी रिजल्ट कैसे देखें ?

परीक्षा होने के बाद NIELIT द्वारा सीसीसी कोर्स का रिजल्ट जारी किया जाता है। जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर सकते है। यहाँ हम आपको CCC Course Result Check and Download Process आपको कुछ आसान से स्टेप्स के माध्यम से बताने जा रहें है। सीसीसी का रिजल्ट देखने की प्रक्रिया ने दिए गए स्टेप्स के माध्यम से देखें –

  • CCC Course रिजल्ट चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर ही View Result का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट देखने के लिए फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको रिजल्ट देखने के लिए तीन ऑप्शन मिलेंगे जैसे –
Search By Roll NumberSearch By Candidate NameSearch By Application Number
  • इनमें से आपको किसी भी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको View के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
  • अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथियां

विद्यार्थियों को बता दें की CCC कोर्स 2023 की परीक्षा का आयोजन हर महीने किया जाता है। विद्यार्थी इस चार्ट से महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जाने।

परीक्षा माहआवेदन फॉर्म जमा करने तथा भुगतान करने की समयावधि परीक्षा की तिथि 
जनवरीनवम्बर 01-30जनवरी का प्रथम शनिवार
फ़रवरीदिसम्बर  01-31फ़रवरी का प्रथम शनिवार
मार्चजनवरी 01-31मार्च का प्रथम शनिवार
अप्रैलफरवरी 01-28अप्रैल का प्रथम शनिवार
मईमार्च 01-31मई का प्रथम शनिवार
जूनअप्रैल 01-30जून का प्रथम शनिवार
जुलाईमई 01-31जुलाई का प्रथम शनिवार
अगस्तजून 01-30अगस्त का प्रथम शनिवार
सितम्बरजुलाई 01-31सितम्बर का प्रथम शनिवार
अक्टूबरअगस्त 01-31अक्टूबर का प्रथम शनिवार
नवंबरसितम्बर 01-30नवंबर का प्रथम शनिवार
दिसम्बरअक्तूबर 01-31दिसम्बर का प्रथम शनिवार

इस एग्जाम पूछ गए 100 प्रश्न में से आपको पास होने के लिए 50 का सही होना जरुरी है इस एग्जाम  में आये नंबर के हिसाब से आपके प्रमाणपत्र, डिप्लोमा या डिग्री में आपको ग्रेड मिलती है.

Correct AnswerGrade
50 से कमFail
50-54D
55-64C
65-74B
75-84A
85+S

सीसीसी कम्प्यूटर कोर्स से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न- FAQs About CCC Course

Q.1. CCC में कितने नंबर से पास होते हैं?

A. 50% अंक न्यूनतम आवश्यक अंक हैं।

Q.2. सीसीसी कोर्स की फीस कितनी है?

A. कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए आपको मात्र ₹590 की फीस देनी पड़ती है.

Q.3. सीसीसी का एग्जाम कितने दिन में होता है?

A. CCC का Exam कम से कम 80 दिन का होता है.

Q.4. सीसीसी परीक्षा में कितने प्रश्न-पत्र होते हैं?

A. केवल 1 प्रश्न-पत्र

Q.5. CCC एग्जाम में आवेदन करने के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम आयुसीमा कितनी है?

A. जैसा कि यह एक कंप्यूटर सर्टिफिकेशन कोर्स है, इसलिए CCC परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

Q.6. CCC परीक्षा का परिणाम एग्जाम समाप्त होने के कितने दिन के भीतर जारी कर दिया जाता है?

A. सीसीसी परीक्षा का परिणाम परीक्षा समाप्त होने के 15 दिन के भीतर जारी कर दिया जाता है।

Q.7. मैं CCC परीक्षा का रिजल्ट कहां देख सकता हूं?

A. CCC परीक्षा परिणाम NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट http://student.nielit.gov.in पर घोषित किया जाएगा।

Q.8. क्या सीसीसी एग्जाम का कोई Books आता हैं?

A . सीसीसी एग्जाम के लिए मार्केट में विभिन्न राइटर की किताब आती हैं आप इस लिंग से खरीद सकते है। Buy Now CCC Books

यह भी पढ़ें:

The Best CCC Online Mock Test in Hindi – 25 MCQ

This Post Has 2 Comments

  1. Ankit Kumar

    Best collection sir

Leave a Reply